सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही जारी- अब यह सांसद भी निलंबित

सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही जारी- अब यह सांसद भी निलंबित

नई दिल्ली। राज्यसभा में सवाल उठाने के दौरान हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही को जारी रखते हुए अब सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के एक और संसद को निलंबित कर दिया गया है। जब तक विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती है उस समय तक आम आदमी पार्टी के सांसद सदन से निलंबित रहेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है।


शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति की ओर से आम आदमी पार्टी के सांसद के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के मुताबिक राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सांसदों के फर्जी दस्तख्त करने के आरोप में फंसे आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से उसे समय तक निलंबित किए गए हैं जब तक विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। संजय सिंह के निलंबन को भी आज शुक्रवार को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है।

epmty
epmty
Top