सुनीता पड़ी अतुल प्रधान पर भारी- पति के साथ सपा का सिंबल लेकर लौटी

सुनीता पड़ी अतुल प्रधान पर भारी- पति के साथ सपा का सिंबल लेकर लौटी

मेरठ। हापुड़ -मेरठ लोकसभा सीट से टिकट हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी के भीतर मची मारकाट में मेरठ की मेयर रही सुनीता वर्मा सरधना विधायक अतुल प्रधान पर भारी पड़ी है। नामांकन दाखिल होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने टिकट की अदला बदली करते हुए पूर्व मेयर को पार्टी का सिंबल थमा दिया है जो अपने पति के साथ हैलिकॉप्टर से मेरठ पहुंच रही है।

बृहस्पतिवार को तेजी के साथ घटे बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हॉट लोकसभा सीट बनी मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान का टिकट काट दिया है।

समाजवादी पार्टी की ओर से दूसरी बार पार्टी कैंडिडेट में बदलाव करते हुए मेरठ की मेयर रही सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सुनीता वर्मा पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने पति के साथ निकल चुकी है जो मेरठ पहुंचकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

उधर टिकट कटने से नाराज अतुल प्रधान की इस समय लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मीटिंग चल रही है, टिकट कटने से नाराज अतुल प्रधान ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है।

अखिलेश यादव टिकट कटने से आहत अतुल प्रधान को समझा बुझाकर सामान्य स्थिति में लाने में लगे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top