फुल एक्शन में आई सुनीता केजरीवाल- आवास पर ली MLA की बैठक

फुल एक्शन में आई सुनीता केजरीवाल- आवास पर ली MLA की बैठक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद रामलीला मैदान से सियासत में अपनी एंट्री ले चुकी सुनीता केजरीवाल ने एक्शन में आते हुए दिल्ली के विधायकों की बैठक ली है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजने के बाद आज आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।

रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की जनसभा के दौरान राजनीति में एंट्री करने वाली सुनीता केजरीवाल ने मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत एवं गोपाल राय समेत कई अन्य विधायकों के साथ बैठक करते हुए मौजूदा हालातों पर गंभीर चिंतन किया।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल आठ विधायक है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सुनीता केजरीवाल के साथ है। क्योंकि जेल में सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की मंजूरी है तो हमने उन्हें यह मैसेज अरविंद केजरीवाल को पहुंचाने के लिए कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top