लोकसभा चुनाव की हार से बेहाल सुभासपा का नया टोटका- बदला चुनाव चिन्ह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान घोसी लोकसभा क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर मिली बड़ी हार से सदमे में पहुंची सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने नया टोटका अपनाते हुए पार्टी के चुनाव चिन्ह को बदल दिया है। इसके साथ ही पार्टी की नई कार्य करने का भी गठन किया गया है।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर पार्टी के मुखिया के बेटे के अलावा अन्य स्थानों पर मिली हार के बाद सकते में आई भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह बदलकर अब चाबी कर लिया है।
अभी तक छड़ी के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का मानना है कि घोसी लोकसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर मतदाताओं के बीच भ्रम उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते उससे सबक लेते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अब अपना चुनाव चिन्ह बदलकर चाबी कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के महासचिव एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव चिन्ह छड़ी पर घोसी से लोकसभा चुनाव लड़े थे। इस इलेक्शन में उतरे एक निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव निशान हाॅकी था, जिसे 45000 से अधिक वोट मिले थे और सुभासपा उम्मीदवार की हार हो गई थी।
घोसी लोकसभा सीट पर मिली हार को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से दावा किया गया था कि छड़ी और हॉकी का चुनाव चिन्ह एक जैसा होने की वजह से भ्रमित हुए मतदाताओं ने अरविंद राजभर की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दिए दिए थे। उसी वक्त पार्टी के चुनाव चिन्ह को बदलने का फैसला कर लिया गया था।