सुभासपा ने घोषित किए उम्मीदवार-इन्हें दिए टिकट

सुभासपा ने घोषित किए उम्मीदवार-इन्हें दिए टिकट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए विधानसभा के चुनाव में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से तकरीबन आधा दर्जन उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई है। जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल है, जिन्हे जहूराबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से सोमवार को एक बार फिर से अपने 5 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से अरुण राजभर द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में जनपद गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से अरविंद राजभर पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं। हरदोई जनपद की संडीला विधानसभा सीट से सुनील अर्कवंशी प्रत्याशी बनाए गए हैं। जनपद बहराइच की बलहा विधानसभा सीट से ललिता हरेंद्र पासवान को टिकट दिया गया है। जनपद सीतापुर की मिश्रिख विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा मनोज कुमार राजवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top