अंदाज- सपा के शमशेर मलिक ने रिक्शा चलाकर बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

अंदाज- सपा के शमशेर मलिक ने रिक्शा चलाकर बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुज़फ़्फ़रनगर। सपा हाईकमान के आदेश व मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के निर्देश पर बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार आरक्षण पर वार और यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक के ख़िलाफ़ आज सपा नेता शमशेर मलिक अनोखे अन्दाज़ में रिक्शा चलाकर व गले में तख़्तियाँ डालकर नारेबाज़ी करते हुए दर्जनों बेरोज़गार युवाओं के साथ सपा जिला कार्यालय पहुँचे।


इस दौरान युवा सपा नेता शमशेर मलिक ने प्रदेश सरकार की ग़लत नीतियों के कारण पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है।किसान बेहाल है शिक्षा महँगी होने के कारण ग़रीबों की पहुँच से बाहर हो चुकी है। बेरोजगारी अपने चरम पर पहुँच चुकी है।युवा सपा नेता राशिद मलिक ने बताया की रोजगार पूरी तरह ख़त्म हो चुका है। सरकार आरक्षण पर लगातार वार कर रही है। यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक बेहद निंदनीय है।

इस दौरान उनके साथ सरताज मलिक,वसीम राणा,सनव्वर खान,मनोज कुमार,सुमित,मौ०सुलेमान,कुरबान अली,दीपक कुमार,मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top