सपा MLC के काफिले में स्टंट के जलवे- बोले एसपी सिटी दर्ज होगा मुकदमा

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की ओर से दिखाई गई मेहरबानी के बाद एमएलसी निर्वाचित हुए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के काफिले में शामिल गाड़ियों में सवार समर्थकों द्वारा जमकर अपने स्टंट के जलवे दिखाए गए। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सामने आए वीडियो को लेकर एसपी सिटी ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है और स्टंट करने के इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दर असल रविवार को सोशल मीडिया पर गाड़ियों में सवार युवाओं के हुड़दंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू के काफिले में शामिल हुई गाड़ियों में सवार लोगों द्वारा किए गए स्टंट का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी के टिकट पर एमएलसी निर्वाचित होने के बाद शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के संग आजमगढ़ पहुंचे थे।
गाड़ियों में सवार समर्थकों द्वारा यातायात के नियम कानूनों को तांक पर रखकर चलती गाड़ियों में स्टंट किए गए। इतना ही नहीं शहर के कई चौराहों से होते हुए निकला सपा एमएलसी का काफिला पुलिस कर्मियों के लिए भी कुतूहल का विषय बना हुआ था।
परंतु ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी एमएलसी के समर्थकों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा सके थे। आज रविवार को वीडियो सामने आने के बाद एसपी सिटी ने शहर कोतवाल को मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।