विश्वकप में भारत की हार का जश्न मानने वाले छात्र गिरफ्तार- भड़की महबूबा
नई दिल्ली। वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार पर कथित रूप से जश्न मनाते हुए आपत्तिजनक नारे लगाने वाले सात छात्रों को गिरफ्तार किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए इस गिरफ्तारी को चौंकाने वाला तथा चिंताजनक कदम बताया है।
मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने देश विरोधी कृत्य करने वाले कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर भारत सरकार के ऊपर अपना निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का कथित तौर पर जश्न मनाने और इस दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने वाले छात्रों का पक्ष लेते हुए उनकी गिरफ्तारी को चौंकाने वाला तथा चिंताजनक कदम करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को इस मुद्दे पर गौर करने का अनुरोध किया है।।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश विरोधी कृत्य करने वाले छात्रों की निंदा करने के बजाय उनका पक्ष लेते हुए कहा है कि यह निहायत ही अफसोस की बात है कि इतनी बड़ी सरकार और इतना बड़ा मुल्क है। खेल तो खेल होता है, कोई किसी की हार का जश्न मनाता है तो कोई किसी की जीत का।
हमने देखा कि हमारे जो प्राइम मिनिस्टर हैं पता नहीं कितने सालों से जब वह कोई खेल के देखने जाते हैं तो वहां जो अपोजिशन टीम या अपनी टीम जो भी अच्छा खेलती हैं, उनको सेलिब्रेट करते हैं और उनको चेयर करते हुए खुश हो जाते हैं। महबूबा का कहना है कि कुछ छात्रों ने आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत का जश्न मनाया तो उनकी गिरफ्तारी का कोई औचित्य नहीं है।