यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने भाजपा विधायक का पुतला जलाया

यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने भाजपा विधायक का पुतला जलाया

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बयान का विरोध करते हुए छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पुतला जलाते हुए अपना रोष जताया गया। इस दौरान एमएलए के मुर्दाबाद के नारे भी स्टूडेंट द्वारा लगाए गए हैं।

रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर इकट्ठा हुए दलित समाज के सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश चौधरी का पुतला जलाया और बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए विधायक के मुर्दा बाद के नारे भी लगाए।

छात्रों ने कहा कि किसी भी जाति अथवा समाज को यह अधिकार नहीं है कि वह दलित समाज की चार बार मुख्यमंत्री रही मायावती के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि यह कानून के खिलाफ तो है ही बल्कि असंवैधानिक भी है।

विधायक का पुतला फूंककर रोष जताने वालों में पूर्व पार्षद प्रसनजीत गौतम, डॉक्टर सुशील गौतम, छात्र नेता विजय बहादुर, सूरज गौतम, अनिकेत सागर, बंटी जाटव, शिव जाटव, दीपक, ललित, अनुज कुमार, रॉबिन जाटव और अंकुर डिग्गी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top