स्कूल में छात्र की पिटाई मामला- भाजपा भी हुई सक्रिय- पूर्व जिलाध्यक्ष.
मुजफ्फरनगर। नेहा पब्लिक स्कूल में पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर छात्र की पिटाई मामले को लेकर रालोद जैसे विरोधी दलो की सक्रियता के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है। विरोधी राजनीतिक दलों की सक्रियता को राजनीतिक लाभ की कवायद बताते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने दलबल सहित रविवार को गांव खुब्बापुर जाने का ऐलान किया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे देवव्रत त्यागी ने कहा है कि जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा पांच का पहाडा नही सुनाने पर साथी छात्र छात्राओं से पिटाई कराने के मामले में वायरल वीडियो को लेकर विरोधी दलों की सक्रियता केवल राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिखाई जा रही है।
उन्होंने विरोधी दलों की इस सक्रियता को समाज के लिए सही कदम नहीं बताते हुए कहा है कि इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका एवं वीडियो बनाने वाले का बयान जो सामने आया है उसमें दोनों ने ही साफ तौर पर कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे देवव्रत त्यागी ने विरोधी दलों की इस सक्रियता को लाभ पाने वाली राजनीति की घिनौनी कवायद बताते हुए इसकी निंदा की है।
उन्होंने कहा है कि राजनीतिक दलों की इस राजनीति से समाज में द्वेष पैदा होगा और लोगों के दिलों में एक दूसरे के प्रति दूरियां बढ़ेगी। जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की राजनीति करती है। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि वह रविवार को पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गांव में जाकर आरोपी शिक्षिका एवं समाज के अन्य लोगों से बातचीत करेंगे।