BJP नेता का जबरदस्त विरोध- धक्का मुक्की व तीखी नोंकझोंक- युवक का...
हिसार। बेटे के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई का गांव में पहुंचते ही जबरदस्त विरोध हुआ। जिसके चलते लोगों के साथ बीजेपी कैंडिडेट की तीखी नोंकझोंक हुई। भाजपा नेता के समर्थकों ने इस हंगामे को कैमरे में कैद कर रहे युवक के मोबाइल को छीन कर तोड़ दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के बेटे और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं आदमपुर विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई के साथ अपने चुनाव सभा क्षेत्र आदमपुर सीट के गांव कुतियावाली में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
गांव में पहुंचते ही पिता पुत्र को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई की ग्रामीणों के साथ जमकर तीखी नोंक झोंक हुई। ग्रामीणों के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार की हो इस भारी फजीहत को फोन में रिकॉर्ड कर रहे एक ग्रामीण का मोबाइल कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने छीनकर तोड़ दिया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं एवं लोगों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुलदीप बिश्नोई ने उनके गांव की अनदेखी करते हुए कोई भी विकास का काम नहीं कराया है।
ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए जब कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछने शुरू कर दिए तो विधायक भव्य बिश्नोई भड़क गए और लोगों पर चिल्लाने लगे। जिससे माहौल गर्म हो गया। अंत में भारी विरोध के चलते कुलदीप बिश्नोई को अपने बेटे के साथ बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।