मंत्री की बूथ पर सुरक्षाकर्मी से हुई जोरदार झड़प-बना तनाव
वाराणसी। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी की सातवें चरण के तहत पोलिंग बूथ पर हो रहे मतदान के दौरान बाहर की तरफ तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ जोरदार झड़प हो गई। समर्थकों के साथ बूथ के भीतर जाने से रोके जाने पर मंत्री अपना का आपा खो बैठे और बुरी तरह से भड़क गए। काफी देर के बाद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
सोमवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे अंतिम एवं सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी में बनाए गए बूथ पर लाइन में लगे मतदाता जब अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाल रहे थे तो उसी दौरान अपने समर्थकों के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। सुरक्षा के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लगाए गए सुरक्षाकर्मियों ने जब समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे मंत्री को रोका तो वह अपना आपा खोते हुए बुरी तरह से भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़ गए। अंदर जाने को लेकर मंत्री की काफी समय तक सुरक्षाकर्मियों के साथ जोरदार बहस होती रही। काफी देर तक बहस का दौर चलने के बाद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया।
उधर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना वोट डालने के बाद दावा किया है कि मिर्जापुर जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन भारी वोटों से जीत हासिल करेगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार से कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर बाहर गए स्वामी प्रसाद मौर्य एवं रालोद मुखिया जयंत चौधरी बुरी तरह से पछताएंगे।