रणनीतिकार प्रशांत ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात- सियासती अनुमान तेज

रणनीतिकार प्रशांत ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात- सियासती अनुमान तेज

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की है। इस मुलाकात को कई प्रदेशों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है। उनकी इस मुलाकात से राजनीति अटकलें लगनी तेज हो गई है। हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा को सीटें से अधिक न जीतने का ऐलान किया था और ऐसा हुआ भी था।

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर राहुल गांधी और प्रियंका गंाधी से मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से बैठक में वार्ता की है। प्रशांत किशोर पर पंजाब कांग्रेस की चुनावी रणनीति का पहले से ही दायित्व है। आज प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि 21 जून को एनसीपी के प्रमुख से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की थी। इस बात पर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के विकल्प हेतु मोर्चा तैयार करने के लिये यह मुलाकात की गई है। दोनों नेताओं के बीच दो सप्ताहों में यह दूसरी मुलाकात थी। इस मीटिंग को 2024 में भाजपा के विरूद्ध तीसरे मोर्च के रूप में एक विकल्प देने की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस बैठक को लेकर प्रंशात किशोर और शरद पंवार ने खुलकर कुछ नहीं कहा था। शरद पवार से प्रशांत किशोर की पहली मुलाकात मुंबई में 11 जून को हुई थी, यह मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली थी।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पंश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का सोशल मीडिया पर रणनीति तैयार करने जिम्मा भी प्रशांत किशोर पर ही था। इन विधानसभा चुनावों के वक्त उन्होंने भाजपा की सौ से अधिक सीटें न विजय का भी ऐलान किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भाजपा 100 सीटों से अधिक जीत गई तो वह अपना काम छोड़ देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top