अटकलों लगाया विराम- बोली विधायक कांग्रेसी हूं और कांग्रेस मे ही रहूंगी

अटकलों लगाया विराम- बोली विधायक कांग्रेसी हूं और कांग्रेस मे ही रहूंगी

पटना। पाला बदल करके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने अपने बड़े बयान में कहा है कि जो खबरें चल रही है वह पूरी तरह से भ्रामक है। मैंने कहा था कि अगर बीजेपी मुझे नवादा से लोकसभा का टिकट देती है तो भाजपा में जाने की सोच सकती हूं। क्योंकि जनता चाहती है नवादा का सांसद स्थानीय व्यक्ति हो। मेरे इसी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेसी विधायक हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी।

शनिवार को बिहार की हसुआ विधानसभा सीट की विधायक नीतू सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जो खबरें चल रही है, वह पूरी तरह से भ्रामक है। क्योंकि मैंने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी मुझे नवादा लोकसभा सीट से टिकट देती है तो मैं भारतीय जनता पार्टी में जाने के संबंध में सोच सकती हूं। क्योंकि नवादा की जनता चाहती है कि उसका सांसद स्थानीय व्यक्ति हो। लेकिन मेरे इस बयान को पूरी तरह से तोर मरोड़ कर पेश किया गया है।

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस विधायक हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी। मेरी पार्टी के साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी एवं विजय सिंह को मिठाई खिलाते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद से नीतू सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

फोटो वायरल होने को लेकर कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा है कि यह तस्वीर उस समय की है जब सम्राट चौधरी और विजय सिंह डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने थे और मैं उन्हें बधाई देने के लिए गई थी।

epmty
epmty
Top