हर क्षेत्र के व्यापक विकास से एक साल में कोहिनूर की तरह चमकेगा प्रदेश- CM
बठिंडा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि राज्य सरकार के संजीदा प्रयासों के तहत हर क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास किया जा रहा है और इस साल ही राज्य बेशकीमती 'कोहिनूर' हीरे की तरह चमकेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहाँ शहीद भगत सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से राज्य सरकार के प्रयासों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों को राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए सरकार की मदद और सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने पंजाब को नई बुलन्दियों पर ले जाने का प्रण लेते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीदों और राष्ट्रीय नायकों के हरेक के लिए समान अवसर वाले समाज के संकल्प को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश की आजादी के लिये जो देश-भक्त किसी न किसी रूप में अंग्रेज़ों के ज़ुल्मों का शिकार हुए या जिन्होंने अपनी जानें कुर्बान कीं, उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक पंजाबी थे। उन्होंने कहा कि बाबा राम सिंह, शहीद-ए- आज़म भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी और अन्य अनेक नायकों ने आज़ादी लेने के लिए अपना ख़ून बहाया। आज भी पंजाबी देश की सरहदों की रक्षा करने में सबसे अग्रणी हैं। यह भी तथ्य है कि राज्य के मेहनतकश किसानों ने देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई।
श्री मान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज़ादी के 75 साल के बाद भी स्वतंत्रता सेनानियाें, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसी हस्तियों के सपने अभी भी अधूरे हैं। लोगों को आज़ादी के बाद कई दशकों के दौरान राज्य की बागडोर संभालने वाली सरकारों से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ज्यादातर सरकारों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, क्योंकि गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजग़ारी और अन्य अनेक बुराईयों अभी भी व्यापत हैं। लेकिन अब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में ताज़ी हवा के झौंके की तरह आई है और वह राज्य के लोगों की उम्मीदों और अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। ''अब समय आ गया है जब हर पंजाबी को 'रंगला पंजाब' बनाने के लिए आगे आना चाहिए। ऐसा करने से राज्य के नौजवानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और उनके विदेश जाने के रुझान को रोक लगाने में मदद मिलेगी।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य नेक नीयत के साथ राज्य और यहाँ के लोगों की सेवा करना है। ''ईश्वर न करे यदि मैं कभी अपने परिवार या रिश्तेदारों को नाजायज़ फ़ायदा देने के लिए दस्तखत करता हूँ तो यह दस्तखत मेरे लिए मौत का वॉरंट होंगे। मेरी हर साँस राज्य की तरक्की और यहाँ के लोगों की खुशहाली को समर्पित है।'' सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 10 महीनों में ही लोगों के साथ किए वादे पूरे किए हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजग़ार के क्षेत्रों को प्रमुख प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अब तक 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए जा चुके हैं और 27 जनवरी को 400 से अधिक क्लीनिक खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए राज्य भर में 16 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने हैं। भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन का वादा पूरा करते हुए राज्य सरकार ने शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन, गत एक जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली की गारंटी भी पूरी कर दी गई है और नवम्बर-दिसम्बर, 2022 के महीनों से राज्य के 87 प्रतिशत घरों के बिजली बिल ज़ीरो हैं। मौजूदा सरकार के शासन में 25,886 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और सारी भर्ती केवल योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर की गई है। पंजाब पुलिस में 2100 पद भरने की प्रक्रिया जारी की गई है और आने वाले चार सालों में हर साल 300 सब-इंस्पेक्टरों और 1800 कांस्टेबलों के पद भरने का फ़ैसला लिया गया। राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए रास्ते खोलने के लिए राज्य में औद्योगिकीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।
सरकार के प्रयासों के चलते उद्यमियों ने राज्य में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है और अब तक पंजाब में 27,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिससे नौजवानों के लिए 1.25 लाख नौकरियाँ पैदा हुईं। उन्होंने बताया कि बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 'स्कूल ऑफ ऐमिनेंस' बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन घर-घर जाकर देने का भी ऐलाना किया।
गणतंत्र दिवस की परेड से पंजाब की झाँकी को जानबूझ कर बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार की सख़्त आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे केंद्र सरकार की संकुचित मानसिकता का पता लगता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के योगदान को दिखाए बिना किसी भी राष्ट्रीय दिवस समारोह की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रति ऐसा घोर भेदभाव करना अनुचित और ग़ैर-वाजिब है।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बठिंडा शहर की ट्रैफिक़ की समस्या के समाधान के लिए शहर के बाहर अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए शहर में लोकल बस सेवा भी शुरू की जाएगी। भगवंत मान ने यह भी कहा कि बठिंडा में 260 करोड़ रुपए की लागत से अर्बन एस्टेट-फेज़ छह को भी विकसित किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड कमांडर दर्पण आहलूवालीया के नेतृत्व वाली परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजाब पुलिस, होम गार्ड, पंजाब सशस्त्र पुलिस, एन.सी.सी. कैडेट, भारत स्काउट्स एंड गाईड के अलावा पंजाब पुलिस के ब्रास बैंड और अन्य स्कूली बैंड की टुकड़ियों के शानदार मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस अवसर पर अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने भंगड़ा, गिद्दा, ग्रुप डांस, पी.टी. शो और समूह गान समेत रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्रामियों और उनके पारिवारिक सदस्यों को देश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया।
वार्ता