भारत-नेपाल सीमा खुली होने से एसएसबी की बड़ी जिम्मेदारी-शाह
किशनगंज। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नेपाल के साथ सीमा खुली होने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की जिम्मेदारी बड़ी है। शाह ने शनिवार को नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी सुरक्षा बलों के शिविर में जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि नेपाल के साथ लगी सीमाएं खुली होने से एसएसबी जवानों की जिम्मेदारी बड़ी है। उन्होंने जवानों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया और सीमाचंल दौरे के अंतिम दिन माता गुजरी विश्वविद्यालय में भाजपा सांसदों, विधायकों से मुलाकात की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।
शाह ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित "सुंदर भूमि" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के क्षणों को कभी दोहराया नहीं जाएगा। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कहा कि 2014 से पहले भारत विश्व अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर था, लेकिन अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। शाह ने भाजपा बिहार कोर कमेटी के साथ भी बैठक की।
वार्ता