सपा के युवा संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर DM को सौंपा ज्ञापन

सपा के युवा संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर DM को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों ने भाजपा की योगी सरकार में 2017 से अब तक लगातार पेपर लीक मामले को लेकर रोष जाहिर करते हुए प्रदर्शन व धरना देकर राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के संयुक्त नेतृत्व में इकट्ठा हुए युवा सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना देते हुए ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया की 2017 से योगी सरकार आने के बाद से लगातार छात्रों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

28 नवंबर को आयोजित टीईटी परीक्षा का भी पेपर पूर्व में आयोजित अनेक परीक्षाओं की तरह लीक हो गया। युवा सपा नेताओं ने कहा कि टीईटी परीक्षा कई परीक्षा केंद्रों द्वारा पूरी परीक्षा कराने के बाद परीक्षार्थियों को जानकारी दिए बिना ही उनकी ओएमआर शीट व बुकलेट परीक्षा केंद्रों पर ही जमा करा ली गई जिससे संदेह होता है की भाजपा सरकार उक्त पेपर लीक कराने वाले अधिकारियों को बचाना चाहती है।

सपा के युवा संगठन के नेताओं ने ज्ञापन में कहा की योगी सरकार में शुरू में ही 2017 में दरोगा भर्ती,मार्च 2018 में पावर कारपोरेशन भर्ती,अप्रैल 2018 में पुलिस भर्ती 2018 में ही अपर अधीनस्थ सेवा भर्ती,सितंबर 2018 में ही नलकूप ऑपरेटर भर्ती सहित अब टेट परीक्षा के पेपर आउट होना सरकार की नाकामी व अपराधियों पर अंकुश न होना साबित करता है। राज्यपाल के नाम ज्ञापन में टेट परीक्षा लिक मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई। टेट की परीक्षा पुनः 15 दिन में आयोजित कराने। परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा देने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा परीक्षार्थियों को सरकार की नाकामी से हुई हुई असुविधा के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल प्रभाव से भर्ती कराने।भाजपा सरकार द्वारा छात्र नौजवानों व छात्र नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमो को तत्काल वापस कराने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर, समाजवादी यूवजनसभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक, सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव विभा चौधरी युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,यूवजनसभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी, जिलाउपाध्यक्ष यूवजनसभा शमी खान, जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी आशीष त्यागी, हिमांशु शर्मा,तरुण शर्मा, वसीम राणा,दिलशाद खान, टीटू पाल रमन, अनिल धनगर, मोनू राजोरिया, शाहवेज अली, पंकज सैनी, बाबू सैफी, अश्वनी वर्मा, सलीम अंसारी, सागर कश्यप, सोनू कुमार, अर्श मलिक, मुकुल त्यागी, शशांक त्यागी, विकास पाल, डॉ मुकीम, रहीस मलिक, दीनू सलमानी, शहजाद अल्वी, फरीद चौधरी, पप्पू सैनी, शाहनवाज,अरमान, इमदाद अली, सलीम सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top