सपाईयो के उखाडे डेरे तंबू-बीजेपी पर लगे आरोप
रामपुर। जनपद की सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का मतदान धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। धूप बढ़ने के साथ ही वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। वोटिंग के दौरान शौकत अली मार्ग पर स्थित बने पोलिंग बूथ पर सपाइयों के बिस्तर पर तोड़फोड़ कर दिए जाने से हंगामे के हालात उत्पन्न हो गए। सपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने और मारपीट का आरोप लगाया है।
सोमवार को रामपुर में सदर विधानसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान शौकत अली मार्ग पर स्थित पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी की ओर से बनाए गए बिस्तर पर पहुंचे हमलावरों ने जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ कर दी। सपा कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
सपा नेताओं ने अब भाजपा पर पोलिंग बूथ के बाहर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए प्रशासन के अफसरों से शिकायत की है। अफसरों की ओर से जब मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो सपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह शौकत अली मार्ग पर बने मतदान केंद्र के बाहर अपना बिस्तर लगाए बैठे थे जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है।