सपाईयों की हुंकार- CBI व सत्ता के दुरुपयोग का पब्लिक देगी BJP को जवाब
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को समन भेजकर बुलाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सीबीआई आदि का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही भाजपा को पब्लिक अपने वोट की चोट से जवाब देगी।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया। मीटिंग सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार को अपनी जनविरोधी नीतियों व उधोगपति प्रेम के कारण जितना भी सत्ता जाने का ख़ौफ़ बढ़ रहा है, उतना ही सीबीआई, ईडी व पुलिस का दुरुपयोग बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताकत को रोकने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल करना पड़ रहा है। लेकिन जनता वोट की चोट से भाजपा की तानाशाही को सत्ता से बाहर करेगी। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत प्रजापति समाज पर लाठीचार्ज करने की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताया।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय सचिव, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा नेता साजिद हसन, गौरव जैन, रामशरण कश्यप, जिला पंचायत सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट महानगर महासचिव सलीम मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से प्रत्येक समाज वर्ग में भाजपा सरकार की विफलता, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, किसानों मजदूरो की दुर्दशा महिलाओं के उत्पीड़न की पोल खोलने का आह्वान करते हुए सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की गयी। मासिक मीटिंग में नवमनोनित समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष छात्र नेता नदीम मलिक व मुनीर राणा प्रधान को सपा जिला सचिव बनाये जाने पर उनका मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
मीटिंग पश्चात वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा के भाई अबुल राणा व सपा नेता अशोक नागपाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। मीटिंग को सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, पवन बंसल, शमशेर मलिक, धर्मेन्द्र सिंह, सपा विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, अविनाश कपिल, इमरोज पायलट, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी, सपा सभासद शहजाद अहमद, हसीब राणा, नरेश पाल, पंकज सैनी, हाजी इमरान सिद्दीकी, अजय चौधरी ने सम्बोधित किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से यशपाल चौधरी, मास्टर अल्ताफ,वकीला बेगम,ममता कश्यप, राजबल राणा एडवोकेट, अरशद मलिक,रमेशचंद वाल्मीकि, वसीम राणा, राशिद जैदी,हाजी गुफरान, संजय सोम, दुगेश पाल, हाजी इकबाल, अरशद मलिक,प्रदीप डबास, नीरज गुप्ता,पवन गिरी, दीपक कश्यप, परविंदर माविया,नदीम मुखिया, मुरारीलाल सैनी,अजेंद्र बालियान,प्रदीप बालियान,अली अख्तर, फिरोज अख्तर सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।