सपा का घोषणा पत्र जारी- महिलाओं को मुफ्त शिक्षा- किसानों का ब्याज...

लखनऊ। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र को विजन डॉक्यूमेंट बताते हुए पब्लिक को उनके अधिकार देने की बात कही गई है। घोषणा पत्र में 2025 में जातीय जनगणना और 2029 तक सबको न्याय देने का वादा करते हुए 10 बड़े वायदे समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए हैं।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा है कि सरकार आने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि निशुल्क शिक्षा बच्चों का अधिकार है। उन्होंने जीडीपी 3 फ़ीसदी से बढ़ाकर 6 फ़ीसदी करने का वादा पार्टी के घोषणा पत्र में किया है।
अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों से वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन स्कीम को सभी विभागों में बहाल करने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की सीमाएं आज असुरक्षित होती जा रही हैं और भारत के कुछ हिस्सों में देश की सीमाएं सिकुड़ रही है। सरकार की ओर से युवाओं का कैरियर बर्बाद करने के लिए लाई गई अग्निवीर योजना सोची समझी रणनीति है। जिसे समाप्त किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि भाजपा दोबारा आई तो इस बार पुलिस और पीएसी की नौकरियों को भी तीन साल की किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों को घटिया राशन दिया जा रहा है, जिसके चलते पौष्टिक भोजन से पब्लिक वंचित हो रही है। सभी किसानों के साल के अंत तक कर्ज माफ करने का वायदा सपा के घोषणा पत्र में किया गया है। दुग्ध एवं किसानों को स्वामी नाथन की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।