माला पहनाने को लेकर भिड़े सपाई- अखिलेश के सामने की ढिशुम ढिशुम

कन्नौज। छिबरामऊ पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और ढिशुम ढिशुम करते हुए एक दूसरे पर प्रहार किये।
शनिवार को सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।
वायरल और वीडियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच से कार में सवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जाते हुए दिखाई दे रहे है।
एक दिन पहले हुई घटना का बताई जा रहे वीडियो के मुताबिक अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में शुक्रवार को पहुंचे थे। छिबरामऊ पहुंचे अखिलेश यादव जिस समय अपनी गाड़ी के भीतर बैठे हुए थे उसी समय कार्यकर्ताओं के बीच पहले पार्टी मुखिया को माला पहनाने को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते पार्टी अध्यक्ष के सामने ही सपा कार्यकर्ताओं एक दूसरे के ऊपर टूट पडे और उन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसके बाद सक्रिय हुए अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों ने आपस में ढिशुम ढिशुम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।