सपा में फूट- ओपी राजभर के बयान ने अखिलेश की धड़कनें बढ़ाई

सपा में फूट- ओपी राजभर के बयान ने अखिलेश की धड़कनें बढ़ाई

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा में फूट होने का बयान देकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धड़कनों को बढ़ा दिया है। ओपी राजभर के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की विपक्ष की राजनीति में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में कद्दावर मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जल्द की महाराष्ट्र की तरह बडा महाखेला होने जा रहा है, क्योकि समाजवादी पार्टी के अनेक विधायक दल के भीतर रहते हुए घुटन महसूस कर रहे हैं जिसके चलते समाजवादी पार्टी के विधायकों में फूट पड़ी हुई है जो कभी भी लावा बनकर बाहर निकल सकती है।


सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ हुई है , ठीक इसी तरह के हालात समाजवादी पार्टी के भीतर भी हो रहे हैं और कभी भी समाजवादी पार्टी के कई विधायक तोड़फोड़ करते हुए अन्य दल में शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भतीजे एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाचा शरद पवार को गच्चा देते हुए 8 विधायकों के साथ एनडीए में शामिल होते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद की शपथ ग्रहण कर ली थी। उनके 8 समर्थक विधायकों को भी महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top