हर बूथ पर वोट बनवाने का विशेष कार्यक्रम शुरू

लखनऊ। सभी विधानसभा में हर बूथ पर वोट बनवाने का विशेष कार्यक्रम चुनाव आयोग के द्वारा रखा गया है। इसी कड़ी में हर विधानसभा क्षेत्र में दिनाक 07-11-2021 दिन रविवार, दिनाक 13-11-2021 दिन शनिवार, दिनाक 21-11-2021 दिन रविवार, दिनाक 28-11-2021 दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अभियान जारी रहेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं से अपील।
1. सभी निर्धारित तरिकों पर ठस्व् से मिलकर अपने बूथ पर जाकर फार्म (6) भरकर नई वोट बनवाये।
2. सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं, नेताओं से अनुरोध है की आम कार्यकताओं का भी वोट बनवाने में अवश्य सहयोग करे।
3. यदि किसी मतदाताओं की वोट में कोई त्रुटी है तो उसको फार्म (8) भरकर सही कराया जा सकता है।
4 यदि किसी मतदाता की मौत हो जाती या स्थान परिवर्तन करने पर उनकी वोट फार्म (7) भरकर कटवाई जा सकती है।
5 1 जनवरी 2022 तक सभी नोजवान जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो,वो फार्म (6) भरकर नई वोट बनवा सकते है।
6 आयोग के निर्देश अनुसार उनकी वेबसाइट www-voterportal-eci-gov- पद पर जाकर ऑनलाइन में वोट बनवा सकते है।
यदि आप देश के सविंधान व स्वस्थ लोकतंत्र पर विश्वास करते है तो वोट जरूर बनवाये।

