स्पीकर की सांसदों से भावुक अपील-कोविड संकट से निकलने की राह दिखाएं

स्पीकर की सांसदों से भावुक अपील-कोविड संकट से निकलने की राह दिखाएं

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों ने आज अपील की कि वे देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर सकारात्मक एवं रचनात्मक चर्चा के माध्यम से देश की जनता की सुरक्षा का सार्थक समाधान निकालें।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में नियम 193 के तहत कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा शुरू कराने से पहले सदस्यों से एक भावुक अपील की।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मानवता के समक्ष एक चुनौती है। हम भी इस काेरोना विषाणु के संक्रमण की असाधारण परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। जब जब देश पर कोई संकट आया है, इस सदन ने देश को नयी राह दिखाई है। विशेष परिस्थितियों में आयोजित संसद के इस सत्र से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरों के बावजूद सदस्यों का बड़ी संख्या में सदन में आने से देश में एक सकारात्मक संदेश गया है।

उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा सकारात्मक एवं रचनात्मक हो। चर्चा का एकमात्र प्रयास यह हो कि देशवासियों की इस महामारी से सुरक्षा का कोई सार्थक समाधान निकले। यह काम आपसी समन्वय से हो पाएगा। सदन में पक्ष विपक्ष में सार्थक बहस एवं रचनात्मक आलाेचना से केन्द्र एवं राज्यों को दिशा मिलती है कि वे कैसे सुरक्षित माहौल बना सकें।

ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन काल में अनेक सदस्यों से फोन पर बात की और पाया कि सभी सदस्य वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सकारात्मक योगदान में लगे हुए थे। इसके लिए वह सबको साधुवाद देते हैं।

उन्होंने कहा कि चर्चा में सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में जो सकारात्मक योगदान दिया है, उसकी भी चर्चा करें ताकि उससे भी अन्य लोग प्रेरणा ले सकें।

Next Story
epmty
epmty
Top