वाराणसी में दूसरे दिन भी किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का प्रदर्शन

वाराणसी में दूसरे दिन भी किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का प्रदर्शन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ बुधवार को भी यहां प्रदर्शन कर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया।

सपा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा समेत कई स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली एवं आदमपुर क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। भैंसासुर घाट के पास आंदोलनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़पें हुईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की इजाज़त के बिना प्रदर्शन कर रहे 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों से पर इकट्ठा होकर सपा कार्यकर्ताओं हाथों में 'कॉपोरेटशाही बंद करो, किसानों पर अत्याचार बंद करो, केंद्र सरकार के विरोध में कानून वापस लो' समेत अन्य नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।



वार्ता


Next Story
epmty
epmty
Top