लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष थे : अखिलेश यादव
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर जयप्रकाश को शतशः नमन करते हुए कहा कि गांधी के विचारों और जीवन दर्शन को बहुत हद तक लोकनायक जयप्रकाश ने व्याख्यायित किया है। उनका कहना था कि अगर मानवता को पूंजी और सत्ता की हिंसा से मुक्ति दिलानी है तो समाजवाद का सपना देखना ही होगा।
'भारत रत्न'से सम्मानित समाजवादी नेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि!
आपके क्रांतिकारी विचार समाजवादियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे!
Samajwadi Party द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 7 अक्तूबर 2020
अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश भारतीय राजनीति के आदर्श पुरूष थे। उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण था। उनमें सत्ता की लिप्सा नहीं थी। महात्मा गांधी भी जयप्रकाश के साहस और देशभक्ति के प्रशंसक थे।
श्री जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन! pic.twitter.com/toPKjgPvm0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 8, 2020
देश में जब आपातकाल लगा तो लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का नेतृत्व उन्होंने ही किया था। उन्होंने कहा जयप्रकाश जी के क्रांतिकारी विचार समाजवादियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।