आज़म खान से मिलने अखिलेश यादव सीतापुर जेल पहुंचे

लखनऊ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर रामपुर सांसद आजम खान से मिलने सीतापुर पहुंचे।

आजम खान ने बीवी और बेटे के साथ फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया था कल तीनों को न्यायिक हिरासत में रामपुर जेल भेज दिया गया था ।

कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते तड़के सुबह समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद आजम खान को सुबह सीतापुर की जेल के लिए स्थांनतरित कर दिया गया। आज़म खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को रामपुर की जिला जेल से सीतापुर ले गई। दरअसल पुलिस ने आला अफसरों को रिपोर्ट भेजी थी कि रामपुर जेल में आजम खान के रहने से कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top