सपा नेता ने नोट पर मुलायम की तस्वीर लगाने की उठाई मांग

मुज़फ्फरनगर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और से नोटों पर लक्ष्मी - गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद अब बीएसपी भी मैदान में आ गयी है। बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द ने नोटों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग उठाई है। अरविंद केजरीवाल व आकाश आनन्द के नोट पर फ़ोटो बदलने की माँग के बाद अब समाजवादी पार्टी भी मैदान में आ गयी है।
इसके बाद मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के युवा नेता शमशेर मलिक ने अरविंद केजरीवाल और बसपा के नोट पर फोटो लगाने के पर ट्वीट करते हुए लिखा यदि भारत सरकार नोट पर नया फोटो लगाने या बदलने पर विचार कर रही है तो हम समाजवादियों की मांग है कि नोट पर सर्वमान्य नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव नेता जी की तस्वीर लगाई जाए। यह स्वर्गीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और पूरा देश नोट पर नेताजी की तस्वीर का सम्मान करेगा।