जनाधार बढ़ाने को जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी सपा

जनाधार बढ़ाने को जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी सपा

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अन्य दलों की तरह जुटी समाजवादी पार्टी जनपद के मीरापुर और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करायेगी ताकि अधिक से अधिक पब्लिक को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा जा सके। उधर पूर्व सांसद ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जागरूकता लाकर नई वोट बनवाने के साथ-साथ छुटी हुई वोट भी प्रमुखता के साथ बनवाएं।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।


मीटिंग को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सपा हाईकमान के निर्देशों की जानकारी देने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा छुटी व नई वोट बनवाने तथा वोट में त्रुटि सही कराने के अभियान में सपा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनात की गई टीम के द्वारा सक्रियता से वोट बनवाने पर उनको बधाई देने के साथ उनसे आगे भी वोट बनवाने के प्रयास करने का आह्वान किया।

पूर्व सांसद कादिर राणा, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने अपने सम्बोधन में वोट बनवाने में जनता में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने पर जोर देते हुए पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत बड़े सपा कार्यकर्ता सम्मेलन दिसम्बर माह में ही आयोजित करने के लिए सपा संगठन के निर्णय को आवश्यक बताया।


जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेन्द्र पँवार नीटू, पवन बंसल, अमलेश शर्मा, सुखपाल सिंह, सुरेश प्रजापति व सपा नेता शौक़त अंसारी तथा असद पाशा ने अपने सम्बोधन में प्रत्येक बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओं की सक्रिय टीम तैयार करने पर ज़ोर देते हुए सभी जाति वर्ग में समाजवादी विचारधारा व नीतियों के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की।

मासिक मीटिंग को जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर महासचिव सलीम मलिक, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी, समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, सभासद अन्नू क़ुरैशी, सभासद शहजाद चीकू, रमेश चंद शर्मा, हाजी इमरान सिद्दीकी, यशपाल सिंह हाजी इकबाल, इरफान टेम्पू खतौली, सुमित पँवार बारी, मास्टर अल्ताफ, ऐश मौहम्मद मेवाती, टीटू पाल रमन,वीरेंद्र तेजियांन, अंकित शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड नि० जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, सपा नेता नवाब इम्तियाज, अब्बास अली, हाजी गुफरान तेवड़ा, रामपाल सिंह पाल, कदीर अहमद, श्याम सुंदर, अशोक नागपाल, मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा, नरेश पाल, पंकज सैनी, वसीम अहमद, नदीम राणा मुखिया, शाहीन राणा, सायरा, वीरपाल सिंह यादव, सईदुजम्मा बिरला, शकीला बेगम सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top