विधानसभा चुनाव की बढ़त दिलायेगी संसदीय चुनाव में सपा को बड़ी कामयाबी- मुलायम

विधानसभा चुनाव की बढ़त दिलायेगी संसदीय चुनाव में सपा को बड़ी कामयाबी- मुलायम

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे पार्टी को मिली बढत 2024 के संसदीय चुनाव मे बड़ी कामयाबी दिलायेगी।

अपने गांव सैफई मे होली समारोह को संबोधित करते हुये सपा संस्थापक ने कहा ष् सपा युवाओं की पार्टी है जो कभी बूढ़ी नही हो सकती। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में युवाओं ने बहुत मेहनत की है। उन युवाओं की सूची बनाओ जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। उनके नंबर नोट करवाओ हमसे मिले वो लोग और अगर हमें बुलाओगे तो हम खुद मिलने आएंगे।

उन्होने कहा ष् तुम ही सब वो युवा हो जो आने वाले समय मे विधायक, सांसद बनोगे। 2024 में मेहनत करनी है ,बडी तादात मे सपा के सांसद बनाने है । प्रदेश में सरकार भी आगे बनानी है। होली समारोह मे शामिल हुए सभी को धन्यवाद सभी को बधाई।ष् होली के मौके पर मुलायम सिंह यादव सपा कार्यकर्ताओं के बीच में खासे जोश में नजर आए।

उन्होने कहा कि युवाओं के बल पर समाजवादी पार्टी देश और प्रदेश में बेहद मजबूत है। विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं । उनसे हम सभी बेहद खुश हैं, हमें भरोसा है कि यही युवा आगे आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

मुलायम सिंह यादव के आंगन की प्रसिद्ध होली चार दशक के बाद से शुक्रवार को रणवीर सिंह स्मृति महोत्सव पंडाल में खेली गई । जहां सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव साढे दस बजे महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी से मिलकर होली की बधाई दी। 11 बजे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव मंच पर पहुंचे। उन्होंने सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के पैर छूकर के आशीर्वाद लिया । करीब 12 बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव मंच पर पहुंचे,तो पूरा परिवार पहले से मंच पर मौजूद और अखिलेश यादव ने नेताजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और मंच पर चल रहे फाग का आनंद लिया।

40 साल से ज्यादा समय से मनाई जा रही सैफ़ई की पारंपरिक होली में सपा परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच में आकर होली मनाते है लेकिन इस बार होली कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया था । हर बार आवास पर मंच बनाया जाता था लेकिन इस बार भीड़ अधिक होने के चलते सैफई महोत्सव पंडाल में फूलों की होली खेली गई है।

सपा परिवार में विघटन के बाद बीच-बीच में परिवार एक साथ तो नजर आया। वर्ष 2020 में सैफई गांव में बने नेता जी के आवास पर मंच पर पूरा परिवार एक साथ होली के त्यौहार पर नजर आया था उसके बाद 2021 में होली पर्व पर सैफई में दो मंच अलग-अलग सजाए गए थे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, एंव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, कार्तिकेय यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मंच पर मौजूद थे।

होली के शुभ अवसर पर नेताजी मुलायम सिंह यादव ने बड़ी ही जोश के साथ मंच पर फूलों की होली खेली इस दौरान सपा मुखिया एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने जमकर एक दूसरे पर फूल वर्षा कर होली खेली वही सपा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव एवं शिवपाल सिंह यादव ने फाग गया।



Next Story
epmty
epmty
Top