नेताओं के जाने से टेंशन में पड़ी सपा ने BJP को दिया झटका- पूर्व....

ओरिया। कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से अभी तक टेंशन में पड़ी समाजवादी पार्टी की ओर से आज भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भगवा चोला उतारकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में औरैया के भाजपा विधायक रहे मदन गौतम ने भगवा चोला उतारने के बाद समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इटावा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियों को हवा देते हुए पूर्व भाजपा विधायक मदन गौतम समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
बताया जाता है कि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक को इलाके में जनप्रिय एवं लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता है। उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़ है और सभी वर्गों के मतदाताओं में उनका अच्छा खासा जानधार है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अनेक नेता एवं पूर्व विधायक तथा पूर्व सांसद साइकिल से उतरकर कमल का दामन थाम चुके हैं।