अखिलेश के प्लेन की लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने से बिफरी सपा बोली..
मुरादाबाद। जिला प्रशासन की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं दिए जाने से बुरी तरह से नाराज हुई समाजवादी पार्टी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे सपा मुखिया के प्लेन को जिला प्रशासन की ओर से लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लैंडिंग की अनुमति नहीं देने को अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया है।
बृहस्पतिवार को मुरादाबाद जनपद में अखिलेश यादव के प्लेन को जिला प्रशासन की ओर से लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। लैंडिंग के इंकार से बुरी तरह से नाराज हुई समाजवादी पार्टी ने कहा है कि जल्द ही इस अहंकार का अंत होगा। समाजवादी पार्टी का दावा है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो के प्लेन को कमिश्नर एवं डीएम द्वारा लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी ने इसे अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया है ट्वीट में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के दबाव में आकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के लिए मुरादाबाद में कमिश्नर एवं डीएम द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं देना बेहद ही निंदनीय एवं लोकतांत्रिक करते हैं। सपा ने आगे कहा है कि भाजपा के इस अहंकार का जल्द ही अंत होगा।