सपा ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान- अब घोषित किए यह उम्मीदवार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिससे हाडकपाती ठंड के बावजूद राजनैतिक तापमान में भारी इजाफा हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से एक नेता जी का टिकट काटकर उम्मीदवारी से पैदल कर दिया गया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ की विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा का टिकट काट दिया गया है। पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमाने को उतारा गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों में शामिल मुन्ना अल्वी को उन्नाव जनपद की बांगरमऊ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। लखनऊ जनपद की बख्शी का तालाब विधानसभा सीट पर गोमती यादव को टिकट दिया गया है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से अरमान सपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट पर पूजा शुक्ला चुनाव लड़ेगी। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को समाजवादी पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर राजू गांधी को टिकट दिया गया है। श्यामसुंदर भारती रायबरेली जनपद की बछरावां सुरक्षित विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा सीट पर ताहिर खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। विशंभर यादव को बांदा जनपद की बबेरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।