काले कपड़े पहनकर आए सपा विधायक साइकिल पर पहुंचे विधानसभा

काले कपड़े पहनकर आए सपा विधायक साइकिल पर पहुंचे विधानसभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे। एक सपा विधायक साइकिल पर सवार होकर जब सड़क पर निकले तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।

मंगलवार को आहूत किया गया उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले दिन 10 विधायकों को लेकर रखें गए शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।

सपा के एक अन्य विधायक जाहिद बेग साइकिल चलाते हुए जब विधानसभा परिसर में दाखिल हुए तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए, क्योंकि उनके कुर्ते पर लिखा हुआ था बहुत हुआ भ्रष्टाचार होश में आओ योगी सरकार।

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। क्योंकि पहले सदन में जहां सदस्यों के बीच मारपीट की घटनाएं होती थी, लेकिन पिछले 6 साल से सदन गरिमा पूर्ण तरीके से चल रहा है।

सत्र शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रहे अशोक टंडन व अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। 10 विधायकों को लेकर शोक प्रस्ताव रखा गया, जिसके चलते सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top