सपा विधायक ने दिया इस्तीफा, शुरू करेंगे आमरण अनशन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधायक ने अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए जनता की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किए जाने से गुस्साकर आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठकर अनशन की शुरुआत की बात कही है।
समाजवादी पार्टी के अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करते हुए सपा विधायक ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में इस्तीफा देने वाले सपा विधायक ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रशासन द्वारा हीला हवाली किए जाने और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की भी बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को दिए गए त्याग पत्र में सपा विधायक ने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत 2 मार्गों कादू नाला से थोड़ी मार्ग व मुसाफिरखाना से पारा मार्ग के बनते ही दोनों के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने एवं आवागमन के दुष्कर हो जाने के मामले को उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सदस्य के रूप में वर्ष 2018 से प्राक्कलन समिति एवं सदन के भीतर उठाता आ रहा हूं। समिति की उप समिति द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें सड़क निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है तथा कार्यदायी संस्था द्वारा यह तर्क दिया गया है कि सड़क मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हुए हैं।