सपा ने अनुराधा तो भाजपा ने शफीक को बनाया अपना उम्मीदवार
रामपुर। जनपद की स्वार विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में इस बार भाजपा और सपा ने अपनी रणनीति बदल ली है। सपा ने जहां अनुराधा पर दांव लगाया तो वहीं भाजपा ने शफीक अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत से 2 साल की सजा के बाद रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इससे पहले इस सीट पर विधानसभा के चुनाव होते थे तो समाजवादी पार्टी की तरफ से अधिकतर मुस्लिम और भाजपा की तरफ से हिंदू समुदाय से जुड़े व्यक्ति को चुनाव लड़ाया जाता था लेकिन रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।
इस बार जहां पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने स्वार के पूर्व चेयरमैन शफीक अहमद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं इसके उलट समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य और बसपा से सपा में शामिल होने वाली अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। स्वार विधानसभा सीट पर मुस्लिम मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे अधिक है।