सपा नेताओं ने बुलंद किया बगावत का झंडा- बोले युवाओं का सपा में..
लखनऊ। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी की लगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगातार झटके लग रहे हैं। पिछले दिनों एक विधायक के साइकिल से उतरकर चले जाने के बाद अब युवा संगठन के नेताओं के भी सुर बगावती होने लगे हैं। पार्टी में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पूर्व लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि युवाओं का समाजवादी पार्टी में कोई भविष्य नहीं है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूदा समय में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। दूसरी तरफ पार्टी में आए नेता दिनों दिन अखिलेश यादव को झटका देते हुए उनकी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। पिछले दिनों विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले दारा सिंह चौहान के बाद अब समाजवादी पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले फ्रंटल संगठनों के युवा नेता भी पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने को निकल पड़े हैं।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे प्रदीप तिवारी ने अपने सुर बगावती करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी में युवाओं का कोई भविष्य नहीं रहा है। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले अखिलेश यादव के बेहद करीबी युवा नेता प्रदीप तिवारी के सुर में सुर मिलाते हुए अब युवजनसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव भी बागी हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने भी बगावती तेवर दिखाते हुए समाजवादी पार्टी और बडे नेताओं पर हमला बोला है।