PM को काला झंडा दिखाकर सुर्खियों में आई सपा नेत्री भेजी जेल
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाकर सुर्खियों में आई सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ गोसाईगंज थाने में दर्ज मुकदमे के तहत सपा नेत्री को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 16 नवंबर को उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष रीता यादव ने मंच की तरफ काला झंडा निकालकर लहराया था। सपा नेत्री की ओर से यह विरोध प्रदर्शन उस समय किया गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से एक्सप्रेसवे का रिमोट से शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। महिला नेत्री की ओर से जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। कार्यक्रम स्थल के ठीक सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद सकते में आई पुलिस को साथ लेकर जिलाधिकारी रमेश गुप्ता मौके पर पहुंचे थे और सपा नेत्री को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था। इसके बाद थाना गोसाईगंज के सिपाही की तहरीर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष रीता यादव के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा नेत्री को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता रीता यादव को जेल भेज दिया गया है।