सपा नेता ने स्वामी प्रसाद को लिया लपेटे में- बोली नहीं छोडूंगी
लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सपा नेता रोली तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सामाजिक समता समानता की मुहिम का सत्यानाश करने में लगे हुए हैं। जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे धर्म ग्रंथ पर बोलेंगे मैं इन्हें नहीं छोडूंगी।
सोमवार को समाजवादी पार्टी की नेता रोली तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि जातीय जनगणना महत्वपूर्ण कार्य है। जनगणना होगी तो वंचितों एवं शोषितों के लिए निश्चित तौर पर योजनाएं भी बनेगी। सामाजिक समता और समानता की बात तो होगी।
उन्होंने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस मुहिम का सत्यानाश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद आज फिर रामचरितमानस पर आ गए हैं और जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे धर्म ग्रंथ पर बोलेंगे मैं इन्हें नहीं छोडूंगी। इसके बाद रोली तिवारी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है यह सनातन धर्म के लिए संक्रमण काल है। पर जिस धर्म का अस्तित्व 6000 वर्षों से कोई नहीं मिटा पाया उसे चंद वोटों के लिए दलाल क्या मिटा पाएंगे।