जैन सन्त के दर्शन हेतु पहुँचे सपा महासचिव हरेंद्र मलिक व गौरव जैन
मुज़फ्फरनगर। प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर में स्थित जैन औषधालय में आचार्य श्री 108 पुष्पदन्त सागर जी महाराज चातुर्मास हेतु विराजमान हैं व प्रतिदिन सुबह व शाम श्रावकगण आचार्य श्री का प्रवचन सुनकर धर्म लाभ लेते हैं व स्वयं को कृतार्थ समझते हैं। इसी प्रवचन कार्यक्रम में धर्म लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अन्य क्षेत्रवासी,सामाजिक व राजनैतिक गणमान्य लोग भी आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा से भक्ति भाव के साथ प्रवचन में पहुँचतें हैं। जहाँ जैन समाज के गणमान्य गणों द्वारा पधारे अतिथिगण का यथोचित सम्मान भी सदैव किया जाता है। ततपश्चात गुरुदेव द्वारा प्रवचन करने के पश्चात पधारे अतिथियों को भी गुरुदेव की वंदना कर आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त होता है।
इसी कड़ी में प्रातः 9 बजे पूर्व सांसद व् सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक व पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी व सपा नेता गौरव जैन भी आचार्य श्री के दर्शन व धर्म लाभ हेतु जैन अतिथिभवन पहुँचें व समाज के गणमान्य लोगो द्वारा पटका,पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व आगन्तुको ने गुरुदेव के वंदना कर प्रवचन लाभ भी लिया। इस मौके पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति आचार्य श्री पुष्पदन्त सागर के दर्शन पाकर मैं धन्य हुआ हूँ।
सपा नेता व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी द्वारा दिखाया गया रास्ता ही कल्याण का मार्ग है। इससे पूर्व जैन औषधालय पहुंचने पर सुनील जैन"टीकरी" ने अतिथियों को मुख्य द्वार से सम्मान सहित लेकर मंच पर पहुँचें जहां आगन्तुकों का प्रवीण जैन,सुनील जैन "टीकरी",पुनीत जैन,रोहित जैन,नितिन जैन"मोंटू",विकास जैन"रोबी",आशीष जैन,प्रदीप जैन आदि द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।