सपा ने सीतापुर के SP को हटाने की चुनाव आयोग से मांग की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान सीतापुर के पुलिस अधीक्षक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने के लिये मतदाताओं पर दबाव डाल रहे हैं, लिहाजा उनका तत्काल स्थानांतरण किया जाये।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह और कोतवाली देहात प्रभारी ओ पी तिवारी द्वारा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं कोटेदारों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का दबाव डाला जा रहा है। उन्होंनेे कहा कि इससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है तथा चुनाव प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने आयोग से इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग करते हुये इलाके में चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की मांग की। गौरतलब है कि उत्तम ने रविवार को आयोग से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद समाचार चैनलों पर ओपीनियन पोल के प्रसारण पर भी रोक लगाने की भी मांग की थी।
वार्ता