सपा ने घोषित किए उम्मीदवार- अन्य दलों से आए नेताओं की चांदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरने वाले पार्टी उम्मीदवारों की एक और नई सूची समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई है। दो दर्जन उम्मीदवारों की सूची में बलिया सदर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह के सामने नारद राय को उतारा गया है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है। प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी की गई सूची में बलिया सदर विधानसभा सीट से नारद राय को भाजपा के दयाशंकर सिंह के सामने चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है। कैसरगंज विधानसभा सीट से मसूद आलम समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ेंगे। जनपद प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से सौरभ सिंह को टिकट दिया गया है। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज विधानसभा सीट से आर के वर्मा सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। इलाहाबाद जनपद की फाफामऊ विधानसभा सीट से अंसार अहमद, गोंडा जनपद की मेहनौन विधानसभा सीट से नंदिता शुक्ला, तरबगंज विधानसभा सीट से रामभजन चौबे, मनकापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से रमेश चंद्र गौतम, गौरा विधानसभा सीट से संजय कुमार को समाजवादी पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। बस्ती जनपद की हरैया विधानसभा सीट से त्र्यंबकम पाठक, संत कबीर नगर जनपद की मेहदावल विधानसभा सीट से जयराम पांडे तथा खलीलाबाद विधानसभा सीट से अब्दुल कलाम, महराजगंज की नौतनवां विधानसभा सीट से कुंवर कौशल सिंह, सिसवा विधानसभा सीट से सुशील टेकरीवाल, पनियारा विधानसभा सीट से कृष्णभान सिंह सैंथवार, गोरखपुर जनपद की सदर विधानसभा सीट से सभापति शुक्ला, कुशीनगर जनपद की पडरौना विधानसभा सीट से विक्रमा यादव, देवरिया जनपद की रुद्रपुर विधानसभा सीट से प्रदीप यादव तथा जनपद आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा सीट से डॉक्टर एचएन पटेल को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। जौनपुर जनपद की मडियाहूं विधानसभा सीट से सुषमा पटेल, वाराणसी जनपद की वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से किशन दिक्षित, सेवापुरी विधानसभा सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल तथा छानवे विधानसभा सीटें कीर्ति कोल को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।