सपा मुखिया ने पूर्व इंस्पेक्टर को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

सपा मुखिया ने पूर्व इंस्पेक्टर को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर रहे एस अली अब्बास काजमी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नामित करते हुए उन्हें पार्टी के उद्देश्य को राष्ट्रीय मंच पर रखने का जिम्मा सौंपा है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जौली जानसठ निवासी सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर एस अली अब्बास काजमी को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नामित किए गए पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर एस अली अब्बास काजमी को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में रहते हुए पुलिस महानिदेशक एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 एवं 21 के लिए उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका हैं।

पुलिस विभाग में रहते हुए किसी पुलिस अधिकारी को लगातार ऐसा सम्मान दिया जाना निसंदेह जनपद और पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर के लिए बड़ी बात है। वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में पुलिस इंस्पेक्टर के पद से हुए रिटायरमेंट के बाद वर्ष 2021 के जनवरी महीने में एस अली अब्बास काजमी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और इसके बाद उन्होंने पार्टी को जन-जन की पार्टी बनाने के लिए लगातार सक्रिय रहते हुए जमकर परिश्रम किया।

आज इसी परिश्रम का नतीजा है कि पार्टी द्वारा पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर की स्वच्छ छवि एवं ईमानदारी की वजह से उन्हें पार्टी में अब राष्ट्रीय प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नामित किए गए एस अली अब्बास मौजूदा समय में जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने अब एस अली अब्बास काज़मी को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने पर इसे मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए गौरव का विषय करार दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top