वोट के लिए मंच पर रोए सपा कैंडिडेट- माताजी के भी निकल आए आंसू
गोरखपुर। 5 साल तक जनता को भूलकर उनसे दूर रहने वाले नेताओं को अब प्रत्याशी बनने के बाद कहीं मतदाताओं के पैर छूने पड़ रहे हैं तो कहीं उन्हें मतदाताओं के आगे गिड़गिड़ाते हुए रोना पड़ रहा है। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के मंच पर ही वोट मांगते समय आंसू निकल आए। मंच पर बेटे को रोते हुए देख उनकी माता भी खुद को नहीं रोक सकी, जिसके चलते उनकी आंखों से भी आंसू बहने लगे।
दरअसल गोरखपुर के पिपराइच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। उस समय तक सपा मुखिया अपने संबोधन को मंच पर नहीं पहुंचे थे। लेकिन मंच के ऊपर कैंपियरगंज की सपा प्रत्याशी काजल निषाद, पिपराइच के प्रत्याशी पूर्व विधायक जमुना निषाद के बेटे अमरेंद्र एवं उनकी मां पूर्व विधायक राजमती निषाद मौजूद थी। सपा प्रत्याशी जब मंच के ऊपर अपने संबोधन के लिए खड़े हुए तो वह बोलते समय स्वयं को वोट देने की अपील करते हुए भावुक होते चले गए और अंत में आकर लोगों से वोट मांगते समय सपा प्रत्याशी मंच पर ही रोने लगे। अपने बेटे सपा प्रत्याशी को मंच पर रोता हुआ देखकर उनकी माता राजमती निषाद भी अपने आंसू नहीं रोक पाई और वह भी मंच पर रोने लगी। जिसके बाद सपा प्रत्याशी और अभिनेत्री काजल निषाद ने दोनों को चुप कराने का जिम्मा संभाला और दोनों मां और बेटे को काफी देर तक दिलासा दी। जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।