जज के पद से इस्तीफा देकर इलेक्शन लड़ रहे सपा कैंडिडेट ने भरा पर्चा

जज के पद से इस्तीफा देकर इलेक्शन लड़ रहे सपा कैंडिडेट ने भरा पर्चा

बिजनौर। जनपद की नगीना लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं बाहरी प्रत्याशी नहीं हूं। फिलहाल धामपुर में रह रहा हूं और नगीना में मैंने मकान ले लिया है।

अपर जिला जज के पद से वीआरएस लेकर नगीना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़ रहे मनोज कुमार नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन एवं पीडीए की जो मूल भावना है उसको पूरी तरह जनहित में लाने का काम करेंगे।

बाहरी कैंडिडेट होने के सवाल पर सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा है कि मैं किसी भी दशा में बाहरी प्रत्याशी नहीं हूं। क्योंकि फिलहाल मैं धामपुर में रह रहा हूं और नगीना में भी मैंने मकान ले लिया है। उन्होंने कहा है कि 10 महीने तक मैं जनपद बिजनौर की सेवा की है और संविधान में यह भी कहीं पर नहीं लिखा है कि बाहरी व्यक्ति कहीं जाकर चुनाव नहीं लड़ सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top