सपा प्रत्याशी 24 हजार से आगे- जानिए किसे मिले अभी तक कितने वोट

सपा प्रत्याशी 24 हजार से आगे- जानिए किसे मिले अभी तक कितने वोट

कानपुर। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इसी क्रम में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी ने 13 राउंड के बाद भारी मत हासिल कर बड़ी बढ़त बनाई हुई है।

गौरतलब है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है। कानुपर विधानसभा सीट पर 20 राउंड होने हैं लेकिन अभी तक 13 राउंड हो चुके हैं। सपा प्रत्याशी 13 राउंड पूरा होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से 24883 वोटों से आगे चल रही है। मतगणना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 12 राउंड में 56823, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 31940, बसपा के विरेन्द्र कुमार को 915 वोट मिले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top