SP ने घोषित किये 20 प्रत्याशियों के नाम

SP ने घोषित किये 20 प्रत्याशियों के नाम

औरैया । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार देर शाम समाजवादी पार्टी (सपा) ने जिला पंचायत सदस्य पद के 23 क्षेत्रों में 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।

औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण सपा ने अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित सात क्षेत्रों के अलावा अनारक्षित क्षेत्र से भी एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। यानि कुल आठ प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से बनाये गये हैं, जिनमें तीन दोहरे, एक-एक कठेरिया, खटिक, दिवाकर, बेलदार व बेरिया जाति से है। स्पष्ट है कि सपा इस बार के पंचायत चुनाव में दोहरे/जाटवों पर दांव लगाकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बोट बैंक में सेंधमारी कर आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में इसका पूरा लाभ लेना चाहती है।


सपा के घोषित इन 20 प्रत्याशियों में चार प्रत्याशी यादव जाति व दो प्रत्याशी मुस्लिम समाज से हैं जो कि सपा के परम्पगत मतदाता माने जाते हैं और जिन जातियों से सपा की पूरे प्रदेश में पहचान भी है। इसके अलावा सपा ने इस चुनाव में लोध (वर्मा/राजपूत) वर्ग के तीन प्रत्याशी मैदान में उतार कर लोध मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने का प्रयास किया है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में एक-एक प्रत्याशी पाल व गूजर समाज से भी बनाया है।

जिले की 23 में से तीन क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि सात क्षेत्र अनारक्षित हैं। जिला पंचायत के 10 क्षेत्रों से सामान्य वर्ग (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य व कायस्थ) चुनाव लड़ सकते हैं, पर सपा ने एक ब्राह्मण प्रत्याशी छोड़कर अन्य किसी सवर्ण जाति के व्यक्ति को प्रत्याशी न बना उन पर कोई भरोसा नहीं जताया है। जिस औरैया द्वितीय क्षेत्र से सपा ने डा. धीरज पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया है उस क्षेत्र में भाजपा की ओर से दो कद्दावर नेता निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह या औरैया सदर ब्लाक के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top