दिल्ली कूच आंदोलन की वेस्ट UP में आहट- सिसौली में आज पंचायत

लखनऊ। पंजाब एवं हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच की हलचल अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो गई है, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन टिकैत की राजधानी सिसौली में बुलाई गई बैठक में मौजूद रहने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसानों की मौजूदगी में आंदोलन की बाबत अहम फैसला लिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली कस्बे में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसानों की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है।
वैसे तो मासिक बैठक होना बताई जा रही किसानों ने की इस पंचायत में हरियाणा एवं पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि आप सभी किसानों एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय कार्य समिति के निर्णय अनुसार 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में मासिक पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के मौजूदा हालात एवं आंदोलन कर रहे किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि पंजाब के किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। एनडीए के साथ गए राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी को सरकार पर दबाव डालकर किसानों की मांग पूरी करवानी चाहिए और अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो उन्हें एनडीए से अपना हाथ खींच लेना चाहिए। क्योंकि इससे फायदे के स्थान पर नुकसान अधिक होगा। उन्होंने कहा है कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए। सरकार अच्छे शासक की तरह किसानों के साथ बात करें।