अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को सोनिया गांधी ने दी-यह सलाह

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को सोनिया गांधी ने दी-यह सलाह

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को आंदोलन को शांतिपूर्ण और अहिंसक रखने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना को वापस कराने के संघर्ष में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को देश के युवाओं के नाम संदेश में कहा कि आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले तीन साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूँ। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट और नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि मुझे दुःख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई सेना भर्ती योजना की घोषणा की है, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक और रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवालिया निशान उठाए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने और आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम और शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे भी अनुरोध करती हूँ कि अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। कांग्रेस आपके साथ है।

उल्लेखनीय है किकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से देश के युवाओं के नाम यह संदेश जारी किया।

Next Story
epmty
epmty
Top