सोनिया गांधी ने कांग्रेस समिति में कई समितियाें के गठन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति में कार्यकारी समिति, संचार विभाग ,बूथ प्रबंधन और कईं समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें कार्यकारी समिति में 83 सदस्य, स्थायी रूप से आमंत्रित 37 और विशेष रूप से आमंत्रित 71 सदस्यों को शामिल किए जाने को मंजूरी दी गई है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेनुगोपाल ने गुरूवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष अनुज आत्रे बनाए गए हैं।
दिल्ली प्रदेश समिति में इस बार सात सदस्यों काे वरिष्ठ प्रवक्ता और पांच सदस्यों को प्रवक्ता बनाया गया है। दिल्ली में बूथ प्रबंधन समिति का अध्यक्ष राजेश गर्ग को नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ प्रवक्ताओं की सूची में सर्वश्री हारून युसुफ, हरिशंकर गुप्ता, मुकेश गोयल, आदर्श शास्त्री , जगीवन शर्मा, डा़ नरेश कुमार और सुश्री अलका लांबा शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सुश्री ओनिका मेहरोत्रा, एडवोकेट सुनील कुमार, अनुज आत्रे, लोकेंदर चौधरी और विक्रम लोहिया को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वार्ता